शफी उस्मानी
डेस्क: पिछले साल जुलाई में सियाचीन में अपने साथियों को बचाते हुए जान गंवाने वाले कैप्टन अंशुमान सिंह की मां ने नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निवीर स्कीम को ‘तुरंत रद्द’ करने की मांग की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच जुलाई को कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह और पत्नी स्मृति सिंह को शांति काल में देश के दूसरे सबसे बड़े गैलेंट्री अवॉर्ड कीर्ति चक्र प्रदान किया था।
उन्होंने कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल चुकी हूं। हमारे इस नज़रिए के प्रति उन्होंने सकारात्मक रुख़ दिखाया है। मैं हाथ जोड़कर सरकार से अपील करती हूं कि वो अग्निवीर स्कीम को बंद करे। यह केवल चार साल के लिए है और यह सही नहीं है। पेंशन, कैंटीन और एक सैनिक को मिलने वाली अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए।’
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लोकसभा में यह मुद्दा उठा था और राहुल गांधी ने इस स्कीम को रद्द करने की मांग की थी। 19 जुलाई 2023 को सियाचीन में सेना के ठिकाने पर आग लग गई थी। आर्मी मेडिकल कोर में मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान अपने साथियों को बचाने के बाद जीवनरक्षक दवाएं निकालने की कोशिश करते हुए जान गंवा बैठे थे।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…