International

सेबी के कारण बताओ नोटिस के जवाब में हिंडनबर्ग का दावा ‘भारत में सबसे शक्तिशाली लोगों की ओर से भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को उजागर करने वालों को चुप कराने तथा डराने का प्रयास है’

आदिल अहमद

डेस्क: अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने सेबी के कारण बताओ नोटिस पर कहा है कि उनसे अदानी ग्रुप के स्टॉक को शॉर्ट करने के लिए अपने निवेशक के एक ऑफ शोर फंड स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया और इस फंड स्ट्रक्चर को बनाने और इसकी देखरेख करने का काम कोटक महिंद्रा बैंक का था।

कोटेक मंहिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक हैं। ये एक प्राइवेट बैंक और ब्रोकरेज फर्म है। हालांकि हिंडनबर्ग ने अपने निवेशक का नाम नहीं बताया। हिंडनबर्ग को सेबी ने अदानी ग्रुप पर उनकी रिपोर्ट को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस को शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने ‘बेतुका’ बताया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अपने जवाब में हिंडनबर्ग ने लिखा, ‘भारत में सबसे शक्तिशाली लोगों की ओर से भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को उजागर करने वालों को चुप कराने तथा डराने का प्रयास है।’ इसी नोटिस में एक बिंदु ‘क्या हिंडनबर्ग ने अदानी को नुक़सान पहुंचाने के लिए दर्जनों कंपनियों के साथ काम किया, जिससे करोड़ों डॉलर कमाए? नहीं…हमारे पास एक निवेशक पार्टनर थे और लागतों के बाद हम अदानी ‘शॉर्ट’ पर ‘ब्रेक-ईवन’ से ऊपर नहीं आ पाएं।’

कहा गया कि ‘आज तक अदानी (समूह) हमारी रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दे पाया है। इसके बजाय उन्होंने हर सवाल जो हमने उठाए उसे नजरअंदाज करते हुए मीडिया में हमारी रिपोर्ट का खंडन किया है। सेबी ने हम पर अधिकार क्षेत्र का दावा करने के लिए खुद को उलझा लिया, लेकिन इसके नोटिस में स्पष्ट रूप से उस पार्टी का नाम नहीं बताया गया जिसका भारत से असल में संबंध है-‘

कहा कि ‘कोटक बैंक, भारत के सबसे बड़े बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों में से एक, जिसकी स्थापना उदय कोटक ने की थी, इस कंपनी ने हमारे निवेशक पार्टनर के लिए एक ऑफ शोर फंड स्ट्रक्चर बनाया और इसकी देखरेख का काम किया, इस स्ट्रक्चर का इस्तेमाल हमारे निवेशक पार्टनर ने अडानी के खिलाफ़ बेटिंग में किया। लेकिन सेबी ने कोटक का नाम नहीं लिया। उसने केवल के-इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड का नाम दिया और ‘कोटक’ नाम को ‘केएमआईएल’ के शॉर्टफॉर्म नाम से छिपा दिया।’

केएमआईएल का पूरा नाम है कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड है। हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि सेबी के कोटक का नाम न लेने के पीछे शायद बिजनेसमैन को जांच दायरे से बचाना वजह हो सकती है। जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने अदानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें अदानी समूह पर अपने शेयरों के भाव में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाया था। रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयर तेज़ी से गिरे थे।

pnn24.in

Recent Posts

बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन सकता है, तो मनमोहन सिंह का क्यों नही’

तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…

1 min ago

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…

56 mins ago

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

1 hour ago

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

24 hours ago