ईदुल अमीन
डेस्क: यूपी में मुजफ़्फ़रनगर में कांवड़ रूट पर खान-पान की दुकानों पर नाम लिखने को लेकर जारी निर्देश पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में चिराग पासवान ने पुलिस की ओर से जारी एडवाइज़री पर कहा, ‘जाति या धर्म के नाम पर किसी भी विभाजन का मैं बिल्कुल समर्थन नहीं करता।’
उन्होंने कहा है कि ‘मैं जातपात महजब आदि को नहीं मानता। मैं सिर्फ मानता हूं कि एक अमीर वर्ग है और दूसरा गरीब वर्ग है, दोनों में हर जातपात और मजहब के लोग मिलेंगे। इन दोनों के बीच की खाई हमें पाटने की ज़रूरत है।’ उधर, बिहार से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने एक आदेश दिया है जिसका पालन होना चाहिए।
मुज़फ़्फ़रनगर में सावन मे होने वाले कांवड़ यात्रा के रूट में मौजूद होटल ढाबे या ठेले जितने भी खानपान की दुकानें हैं, हर किसी को उसके मालिक या काम करने वाले का नाम लिखने का निर्देश दिया है। मुज़फ़्फ़रनगर के पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत में एक दिन पहले कहा था कि कांवड़ यात्रा की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं और ज़िले में 240 किलोमीटर कांवड़ मार्ग हैं।
उनके मुताबिक़ यह निर्देश कांवड़ियों को भ्रम से बचाने और बाद में क़ानून व्यवस्था की कोई परेशानी से बचने के लिए दिया गया है। इसे लेकर गुरुवार को प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा, मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर, यूपी के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अखिलेश यादव और मायावती ने इस एडवाइज़री पर आपत्ति ज़ाहिर की। इसके बाद पुलिस ने संशोधित एडवाइज़री जारी करते हुए नाम लिखने में ‘स्वेच्छा’ शब्द जोड़ दिया।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…