तारिक़ आज़मी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जब बोलना शुरू किया, तो विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाज़ी होती रही। पीएम मोदी के पूरे भाषण के दौरान विपक्ष की ओर से मणिपुर…, वी वांट जस्टिस…., तानाशाही नहीं चलेगी….। भारत जोड़ो…. जैसे नारे लगाए जाते रहे।
एक दिन पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कल जो हुआ है वो गंभीरता से लिए बिना संसदीय लोकतंत्र को संरक्षित नहीं कर पाएंगे। इन हरकतों को बालकबुद्धि कहकर और मानकर के नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके पीछे इरादे नेक नहीं गंभीर ख़तरे के हैं।’
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की सोची समझी चाल चल रही है। मंचों से साफ़ साफ़ घोषणा की गई कि अगर इनके मन मुताबिक परिणाम नहीं आया तो चार जून को आग लगा दी जाएगी। इसका अधिकृत रूप से आह्वान किया गया।’
जब पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया तभी विपक्ष की ओर से शोर होना शुरू हो गया। कुछ देर के लिए पीएम मोदी के भाषण को रोककर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संबोधित किया। स्पीकर ने विपक्ष के नेता से कहा, ‘आप वेल में लोगों को आने के लिए कहते हैं यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है।’ इसके बाद नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, ‘दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभियान में जनता ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद भी उनकी घोर पराजय हुई।’
पीएम मोदी ने अपनी सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड का ज़िक्र किया और कहा कि इसे देख कर ही जनता ने उन्हें जीत दिलाई है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टालेरेंस की वजह से ही जनता ने आशीर्वाद दिया।’ प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उन्होंने इमरजेंसी के 50वें वर्षगांठ का ज़िक्र किया और इंदिरा गांधी के तत्कालीन शासन पर निशाना साधा।
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का पहला दिन उर्दू पर…
ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…
सबा अंसारी नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुवे हादसे जिसमे 40 जाने गई…
शफी उस्मानी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा सत्र में सहयोग की विपक्ष से…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…
तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…