Crime

डाक्टर को इश्क के आगे नही दिखे अपने बाल बच्चे, दो बच्चो सहित अपनी पत्नी का किया आशिकी के खातिर क़त्ल, और साबित करने लगा एक्सीडेंट, आखरी आ ही गया कानून के शिकंजे में

शफी उस्मानी

डेस्क: इंसान अपने ज़िन्दगी में इश्क के भुत में कभी कभी ऐसा बहक जाता है कि उसको अपने अच्छे बुरे की समझ खत्म हो जाती है। एक ऐसा ही मामला तेलंगाना का सामने आया है, जहा एक डाक्टर खुद की आशिकी के चक्कर में अपनी बीबी बच्चो का क़त्ल कर बैठा और उस क़त्ल को एक रोड एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश किया। मगर शायद उसको पता नही था कि कानून के लम्बे हाथ पेड़ से आम अथवा नारियल तोड़ने के लिए नही है बल्कि असली गुनाहगारो को सलाखों के पीछे पहुचाने के लिए है।

मामला कुछ इस तरह है कि पुलिस ने हैदराबाद में फिजियोथेरेपिस्ट बोदा प्रवीण को अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। तीनों हत्याएं रघुनाथपालम इलाके में अंजाम दी गई थी। खम्मम एसीपी एसवी रामनमूर्ति के मुताबिक हैदराबाद में काम करने वाले 32 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट बोदा प्रवीण ने 28 मई को रघुनाथपालम मंडल में मंचुकोंडा और हरया टांडा के बीच सड़क दुर्घटना का नाटक रचा था। उसने दावा किया था कि जब वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद से अपने पैतृक गांव जा रहा था तभी उसकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी।

उस हादसे में कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी। उस हादसे की इत्तेला मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुँची थी तो उसे प्रवीण की पत्नी बोदा कुमारी और दो बेटियों कृषिका और कृतिका को कार के भीतर मृत पाया था जबकि प्रवीण को मामूली खरोंच ही आई थी। मौके पर हादसे के हालात को देखते ही पुलिस को शक हुआ। पुलिस को तीनों की लाशों को देखकर गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो उसने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया और अपनी तरफ से जांच का सिलसिला शुरू किया। जल्दी ही पुलिस को ये पता चल गया कि हैदराबाद में फिजियोथेरेपिस्ट के बारे में पता चला।

पुलिस को मालूम पड़ा कि बोदा प्रवीण हैदराबाद के जिस अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करता था वहां उसका अपनी ही एक सहयोगी के साथ नाजायज ताल्लुकात कायम हो चुके थे। उन्हीं नाजायज ताल्लुकात की वजह से वो अपने जायज परिवार से छुटकारा पाने काइरादा कर लिया था।पुलिस की तफ्तीश से ये भी खुलासा हुआ है कि प्रवीण के इस रिश्ते को लेकर अक्सर उसके घर में पत्नी के साथ झगड़े होने लगे। तब प्रवीण ने पूरे ही परिवार को मौत की नींद सुलाने का खतरनाक इरादा कर लिया।

पुलिस की तफ्तीश में ये बात खुल गई कि प्रवीण ने इस काम को अंजाम देने के लिए अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई और काम का सहारा लिया। 17 मई को वह अपनी बीवी और बच्चों के साथ अपने पैतृक स्थान बावजी टांडा चला गया। 28 मई को खम्मम में अपना काम पूरा करने के बाद प्रवीण अपने परिवार के साथ कार से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस की तफ्तीश में ये बात खुली कि प्रवीण की पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। तब उसने उसका इलाज करने का बहाना बनाते हुए अपनी पत्नी को खतरनाक जहर का इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन ने जल्दी ही अपना काम कर दिखाया और उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद उसने अपनी दोनों बेटियों दो साल की कृषिका और 3 साल की कृतिका की गला घोटकर हत्या कर दी।

तीनों लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद प्रवीण ने तीनों को कार में डाला और अपने गांव जाने वाले रास्ते में अपनी कार को एक पेड़ से टकरा दिया। प्रवीण ने सोचा कि इस कार हादसे में तीनों की मौत को छुपा लेगा लेकिन पहले कार में पड़ी डेडबॉडी और फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने उसकी पोल खोल दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर रविवार को प्रवीण को तीन तीन हत्या के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है। अब आशिकी का भुत जेल के सलाखों के पीछे उतर जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

7 mins ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

15 mins ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

21 mins ago

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

20 hours ago