तारिक खान
डेस्क: बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों ने सामूहिक तौर पर वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सदन में ग़लत तथ्य रख रहे थे, लेकिन विपक्ष को सच्चाई सामने रखने का अवसर नहीं दिया गया।
दरअसल, बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा। में भाषण दे रहे थे। इसी भाषण को लेकर विपक्ष ने मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने भाषण में कई ग़लत तथ्य रखे। मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर आंबेडकर के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से आरक्षण विरोधी रही है। बाबा साहब आंबेडकर को चुनावों में हरवा कर जश्न मनाया था।
सदन से बाहर आने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान के प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा था कि इससे उन्हें बहुत हैरानी हुई थी। क्योंकि समिति में उनसे बेहतर और सक्षम लोग मौजूद थे।’ खड़गे ने आरोप लगाया कि वो अपनी बात रखने के लिए बार बार हाथ उठा रहे थे। उन्होंने ख़ुद प्रधानमंत्री से अपील की लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौक़ा नहीं दिया गया। खड़गे ने कहा, ‘आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइज़र में क्या-क्या लिखा गया वो सारी बातों को सामने रखना चाहते थे और प्रधानमंत्री के भाषण के हर झूठ को नोट किया था, लेकिन विपक्ष को एक मिनट का समय नहीं दिया गया।’
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का पहला दिन उर्दू पर…
ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…
सबा अंसारी नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुवे हादसे जिसमे 40 जाने गई…
शफी उस्मानी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा सत्र में सहयोग की विपक्ष से…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…
तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…