मो0 कुमेल
डेस्क: बेगुसराय में पुलिस को शहर के बाहर एनएच-31 के पास एक लाश बरामद होने की खबर मिली। ये भी पता चला कि लाश एक बोरे में बंद है। लोगों ने बताया कि लाश कुछ दिन पुरानी हो सकती है क्योंकि उसके पास से जबरदस्त बदबू आ रही है। पुलिस वाले पूरी मुस्तैदी से मौके पर पहुंच गये और लाश को कब्जे में ले लिया। इसके बाद लाश को बोरे समेत सरकारी गाड़ी में डाला और जिला अस्पताल की ओर कूच कर दिया। मगर लाश किसकी है ये जानने के लिये न तो पुलिस ने बोरा खोलकर उसका चेहरा देखा, न सामान तलाशा और न ही सुराग की तलाश में उसके कपड़े जांचे।
पर ये ठहरी बिहार की पुलिस, लिहाजा इन सारे नियम-कानूनों को ताक पर रख कर पुलिस ने लाश को सीधे पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। पुलिसवाले जब लाश लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो शाम हो चुकी थी। लिहाजा डॉक्टरों ने उन्हें लाश को मुर्दाघर में ही छोड़ कर पोस्टमॉर्टम के लिये अगली सुबह आने को कहा। अगली सुबह अस्पताल के डॉक्टर और पुलिस दोनों लाश के पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी पहुंच गए। एक तो मुर्दाघर दूसरा सड़ांध मारती बोरा बंद लाश, पुलिसवालों ने अपनी-अपनी नाक रुमाल से ढक रखी थी। मगर डॉक्टरों के लिये ये रोज का काम था। तो डॉक्टर का असिस्टेंट लाश को बोरे समेत खींचता हुआ चीर-फाड़ वाली टेबल पर लाया और एक बड़ी सी कैंची की मदद से बोरे को काटना शुरु कर दिया।
जैसे-जैसे बोरा खुलता गया पुलिसवालों की आंखें भी फैलती चली गईं। “अबे ये तो सुअर है।।” एक पुलिसवाले ने ये कहकर अपनी नाक रुमाल से दोबारा ढक ली। मुर्दाघर में मौजूद पुलिसवालों और डॉक्टरों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई, क्योंकि सचमुच बोरे में बंद लाश किसी इंसान की नहीं बल्कि एक सुअर की थी। और पुलिसवाले पूरी लापरवाही से आम लोगों से मिली शिकायत की बिनाह पर बोरे में बंद लाश को इंसानी लाश समझ कर पोस्टमॉर्टम हाउस ले आए थे। पोस्टमॉर्टम करने वाले सरकारी डॉक्टर सुअर की लाश देख कर पुलिसवालों पर बुरी तरह भड़क गये।
इस लापरवाही पर अपनी सफाई में कहने के लिये खुद पुलिसवालों के पास कुछ नहीं था। लिहाजा बुरी तरह झेंप चुके पुलिसवाले एक-एक कर मुर्दाघर से खिसक लिए। बस जाते-जाते वो मुर्दाघर के सफाई कर्मचारी से मरे हुए सुअर को मिट्टी में दफनाने को कह गये। मीडिया के सवालों पर नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने शर्माते हुए बताया कि यह गलती किस वजह से हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस क्यों गुमराह हुई ये सवाल तो है ही, मगर सूअर का मर्डर किसने किया लोग अब ये सवाल भी पुलिस से ही पूछ रहे हैं। ऐसी अजीबोगरीब खबर जिसने सुनी लोटपोट हो गया
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…