ईदुल अमीन
अलीगढ: ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट के खिलाफ फेसबुक पर विशाल वार्ष्णेय नाम के शख्स ने आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की थी। BJP नेता ने लिखा था- ‘यौन शोषण का आरोप तो लगा चुकी, दो-चार कपड़े उतार देती तो 200 ग्राम वजन कम हो जाता’। इसके विरोध में जाट वंशावली के जिला अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर क्वार्सी थाने पहुंच अपना विरोध दर्ज करवाया। क्वार्सी थाने में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए आरोपी फेसबुक यूजर विशाल वार्ष्णेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। विशाल वार्ष्णेय भाजपा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
एएसपी अमृत जैन के मुताबिक भारत की ओलंपिक खिलाडी विनेश फोगाट पर फेसबुक पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया, थाना क्वार्सी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्राप्त तहरीर अनुसार आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, सभी टेकनिकल एविडेंस को एकत्रित करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। वह पहले ही भारत के लिए रजत पदक हासिल कर चुकी थीं। भाग्य के एक चौंकाने वाले उलटफेर में, फोगाट अब अपनी महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले अधिक वजन पाए जाने के बाद पेरिस से बिना किसी पदक के लौटी हैं।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…