ईदुल अमीन
डेस्क: असम गैंग रेप के आरोपी ताज़फ्फुल इस्लाम की पुलिस हिरासत में भागते समय तलब में डूबने से हुई मौत के मामले में भले पुलिस पर मृतक आरोपी के परिजन आरोप लगा रहे है। वही दूसरी तरफ मृतक के गाँव निवासियों ने एक बैठक कर यह घोषणा किया है कि उसके शव को दफ़नाने के लिए गाँव के कब्रस्तान में ज़मीन नही दिया जायेगा। वैसे पुलिस ने इस घोषणा की जानकारी हो की बात कही है।
इस बारे में पूछने पर पुलिस अधीक्षक डेका ने कहा कि अभियुक्त के गांववालों के फै़सले के बारे में उनको भी ख़बर मिली है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी स्थिति में पुलिस 72 घंटे इंतजार करती है। आमतौर पर पोस्ट मार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाता है। लेकिन 72 घंटे तक अगर कोई शव नहीं लेता तो उस स्थिति में पुलिस को ही दाह संस्कार करना पड़ता है।’
दूसरी तरफ मृतक आरोपी की माँ ने पुलिस पर आरोप लगाया है। अभियुक्त की मां ने मीडिया के समक्ष कहा, ‘पुलिस जब मेरे बेटे को घर से लेकर गई थी वो अच्छी हालत में था, फिर वो पुलिस की हिरासत में कैसे मर गया? पुलिस के लोगों ने रात में उसे मारकर तालाब में फेंक दिया और सुबह मुझे शव की शिनाख्त के लिए बुलाया।’ हालांकि पुलिस अधीक्षक डेका का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद उसे उस जगह लेकर गए थे जहां अपराध हुआ था। उसी दरमियान पुलिस हिरासत से भागते समय अभियुक्त एक तलब में गिर गया जहा उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अभियुक्त से पूछताछ के बाद शनिवार तड़के क़रीब 3 बजे उनको अपराध वाली जगह लेकर गए थे। लेकिन इस बीच आरोपी हमारे दो सिपाहियों से हथकड़ी छुड़ाकर भागने का प्रयास किया और पास के तालाब में गिर गया। उस समय वहां अंधेरा था। हमारे जवानों ने उन्हें तत्काल तलाशने की कोशिश की और एसडीआरएफ़ को भी इसकी सूचना दी गई। तालाब में तलाशी के दौरान आरोपी का शव बरामद किया गया। इस घटना में हमारे एक सिपाही को भी हाथ में चोट लगी है।’
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…