Bihar

बिहार में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, बोले सांसद अखिलेश यादव ‘नमामि गंगे में कितना पैसा बह गया’

शफी उस्मानी

डेस्क: बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढह गया है। यह तीसरी बार ऐसा हुआ है जब इस पुल का एक हिस्सा ढह गया है। पुल के ढहने में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने कहा है ‘पुल का एक अतिरिक्त भाग निर्माण के समय पहली बार 30 अप्रैल 2022 को क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसे तोड़कर हटाने का निर्देश दिया जा चुका है।’

सेतु निगम ने कहा कि ‘इस बीच इस तकनीक पर बन रहे पुल का दूसरा भाग 4 जून 2023 को क्षतिग्रस्त हुआ था। जांच में इसका डिज़ाइन त्रुटिपूर्ण पाया गया उसके बाद पुल का कार्य बंद करा दिया गया था। कॉन्ट्केट्र को इस तकनीक पर निर्माण किए जा रहे सभी भाग को हटाने का आदेश दिया गया है।’ इसी बीच पहले क्षतिग्रस्त हुए भाग के शेष हिस्सा जिसे हटाया जा रहा था, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि एवं तेज़ बहाव होने के कारण आज क्षतिग्रस्त हो गया।

बिहार में पुल टूटने को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि “नामामि गंगे के नाम पर कितना पैसा बह गया। बिहार में केवल एक पुल नहीं बहा है कई पुल बहे हैं। अगर देश में सबसे ज़्यादा पुल कहीं बहे हैं तो शायद बिहार में बहे हैं। उन्होंने कहा है कि उसके कई कारण है। कई बार नदियां अपना रास्ता बदल देती है। जब नदियां रास्ता बदलती है तो उसका ज़िम्मेदार कौन है। उससे बड़ा सवाल है कि नमामि गंगे और गंगा की सफाई के नाम पर जो हजारों करोड़ रुपए आए वो साफ हो गए उसका क्या।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

17 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

18 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

20 hours ago