माही अंसारी
डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रक्षाबंधन के दिन शाम के समय मेला देखने जाने घर निकली महिला के साथ रास्ते में 5 घंटे तक गैंगरेप किया गया। महिला मेले में जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि मेले के रास्ते में नशे में धुत युवक उसे उठाकर तालाब के किनारे ले गए और वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के पवित्र दिन पीडिता अपने जिस दोस्त के साथ जा रही थी, वह ज़लील दोस्त और उसके 10 साथियों ने उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में रक्षाबंधन की शाम रायगढ़ जाने निकली 27 वर्षीय महिला को कुछ युवकों के द्वारा बलपूर्वक उठाकर तालाब की ओर ले गए और गैग रेप किया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दर्जन से भी अधिक युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना जानकारी दी। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को पीड़िता व परिजन पुसौर थाना पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
अभी तक पुलिस ने कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि गैंगरेप के आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि पूर्वजों के समय से आज तक इस तरह की घटना हमारे गांव में नही हुई थी।गांव के ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इस तरह का घटना होना शराब के चलते हो रहा है। गांव-गांव में महुआ शराब आसानी से मिल जा रही इसी का सेवन करके आरोपी इस तरह की घटना को दिये हैं। महुआ शराब का धंधा पूरे गांव में बंद होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘रायगढ़ के पुसौर इलाके में बलात्कार की घटना बेहद गंभीर है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और आरोपियों को दोषी ठहराए जाने तक पीड़िता को सुरक्षा दी जानी चाहिए। पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए।’
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद राहुल चौहान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1) (सामूहिक दुष्कर्म) और 351(2) (किसी व्यक्ति के सम्मान को नुकसान पहुंचाना या धमकी देकर कोई कार्य करने के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…