प्रमोद कुमार
डेस्क: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले के ख़िलाफ़ कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर विपक्ष को चेतावनी दी। वहीं बीजेपी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पीड़िता के साथ न्याय का विषय चुनाव का विषय नहीं है। इस पर ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुवे कहा है कि मोदी जी अपने पार्टी के ज़रिये आग लगाने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि ‘वो लोग हमारी तरह भाषा बोलते हैं। उनकी और हमारी संस्कृति एक जैसी है। लेकिन बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मोदी जी अपनी पार्टी के ज़रिये आग लगा रहे हैं। अगर बांग्ला जला तो असम, झारखंड, बंगाल, ओडिशा भी नहीं बचेगा और उत्तर प्रदेश पर भी इसका असर होगा। हम मोदी जी की कुर्सी हिलाकर रख देंगे।’
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में मंगलवार को छात्रों ने राज्य सचिवालय यानी ‘नबान्न भवन’ तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया था। इस विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली थी। इस झड़प के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे का बंद बुलाया था। वही आज टीएमसी कार्यकर्ता इस बंद के विरोध में आ गये है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…