तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में कहा, ‘हम जम्मू कश्मीर और देश के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड और रिप्रेजेंटेशन ज़रूरी है। ये देश के लोगों के लिए भी ज़रूरी है।’ सितंबर महीने में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
राहुल कहते हैं, ‘आपने देखा होगा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के कॉन्फिडेंस और विश्वास को इंडिया गठबंधन ने तोड़ दिया है। उन्हें कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की विचारधारा ने हराया है। जम्मू कश्मीर के युवाओं से कहना चाहता हूं कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मुझे आशा है कि हमें कम से कम 40-45 सीट जीतनी ही जीतनी हैं। सर्वे कहता है कि अगर किसी पार्टी की तरफ सबसे ज्यादा रुझान है तो वो कांग्रेस की तरफ है। हमें ये भी पता चला कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता यहां कोई है तो वो राहुल गांधी हैं।’ इस कार्यक्रम के बाद हुई प्रेस वार्ता में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”कश्मीर को स्टेटहुड दिलाएंगे। स्टेटहुड के लिए हम काम करेंगे, ये वादा करते हैं।”
वो बोले, ‘आज तक संविधान में जितने केंद्र शासित प्रदेश हुए हैं, वो राज्य बने हैं। राज्य से केंद्र शासित प्रदेश नहीं बने हैं। लेकिन कश्मीर को ऐसा बनाया है। हमारी प्राथमिकता है कि हम जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से लौटाएंगे। आज़ादी के बाद ये पहली बार है कि एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।’
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र का पहला दिन उर्दू पर…
ईदुल अमीन डेस्क: प्रयागराज में चल रहे कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता…
सबा अंसारी नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुवे हादसे जिसमे 40 जाने गई…
शफी उस्मानी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा सत्र में सहयोग की विपक्ष से…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ़्तारी से अंतरिम…
तारिक खान डेस्क: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार…