Others States

अपनी गर्ल फ्रेंड को दुसरे लड़के के साथ देख कर कार के आगे आकर युवक ज़ार-ओ-कतार रोते हुवे चिल्लाया ‘सपना मैं मर जाऊँगा यार…?, हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो हुआ वायरल

मो0 कुमेल

डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर @GharKaKalesh ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो दिल्ली का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की सड़क पर एक युवक अपनी प्रेमिका के अफेयर का पता चलने के बाद परेशान हाल उसके कार के सामने खड़ा चिल्ला रहा है कि ‘सपना मैं मर जाऊंगा यार।’ दावा किया गया है कि कार में युवक की गर्लफ्रेंड मौजूद है। PNN24 न्यूज़ वायरल वीडियो और इसके दावो की पुष्टि नही करता है।

ये लड़की किसी लड़के के साथ बैठी है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और लड़के के साथ देखकर कार के पीछे दौड़ने लगता है। कार के बोनट पर जोर देकर कार को रोकने की कोशिश करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक सफेद रंग की कार को रोकता है। ये युवक सड़क पर रोता हुआ दिखाई देता है और अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ले लेकर जोर से चिल्ला रहा है। वह बार-बार रोता है और कहता है ‘सपना, अगर मुझे कार ने टक्कर मार दी तो मैं मर जाऊंगा।‘

वायरल वीडियो में युवक की शर्ट का बटन खुला हुआ है। तभी कार रुक जाती है। युवक को गिड़गिड़ाते देख आप पास के राहगीर रुक जाते हैं। तभी एक लड़की कार के गेट खोलकर नीचे उतरती है। लड़का लड़की के पैरों की तरफ बढ़ता है वो लगातार रोता जा रहा है।  लड़का बार बार हाथ जोड़कर चिल्ला रहा है कह रहा है कि सपना…., सपना……, मैं मर जाऊंगा यार। ये घटना दिल्ली की बताई जा रही है।

कहा जा रहा है कि कार में बैठी युवती लड़के की गर्लफ्रेंड है। बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किसी और युवक के साथ देख लिया था। कार में गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ बैठी थी। इस 30 सेकेंड के पूरे वीडियो में काले रंग की ड्रेस पहने लड़की कार से नीचे उतरती है और अपने बाल संवारने लगती है। मानो उसके ऊपर कोई फर्क ही ना पड़ रहा हो। युवती अपनी शर्ट की आस्तीनें चढ़ाती है युवक चिल्लाता रहता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

6 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

7 hours ago