Special

वीडियो के दावे देख कर आप भी सर पकड लेंगे और विज्ञान की सभी किताबे उल्ट पुलट देंगे, 11 साल पहले हुई पति की मौत, अब महिला ने जन्म दिया बच्चा, कहा ‘पति सपने में आते थे, गर्भवती कर दिया’

माही अंसारी

डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो नए जमाने की तरक्कीपसंद साइंस को ठेंगा दिखाने वाला है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है। इतना ही नहीं जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो एक बार चक्कर ज़रूर खा रहा है और उसके मुह से यही निकल रहा है कि आखिर ये कैसे सम्भव है? क्योंकि इंसान के जीवन में अगर ऐसा मुमकिन है तो फिर कहा जा सकता है कि कुछ भी मुमकिन है।

वीडियो की पुष्टि तो हम नहीं करते अलबत्ता इस वीडियो में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है और जो कुछ भी बताया जा रहा है, वो आश्चर्यजनक किंतु सत्य वाली श्रेणी से किसी भी मामले में कम नहीं है। इस वीडियो में एक यूट्यूबर एक महिला से जो सवाल करता है, वो सवाल ही अपने आप में वो है जिसके बारे में कोई सपने में नहीं सोच सकता।

इस महिला ने अभी हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन अब इस महिला की एक सच्चाई सुनने के बाद आपके होश उड़ सकते हैं क्योंकि महिला का दावा है कि बच्चा उसके पति से ही है। मगर इस महिला का एक सच ये भी है कि इसके पति का स्वर्गवास 11 साल पहले हो गया था। जी हां आपने ठीक पढ़ा। 11 महीने नहीं बल्कि 11 साल पहले।

तो क्या ये महिला पिछले 11 साल से गर्भवती थी। कदापि नहीं। तो फिर सवाल यही है कि तो ये गर्भवती कैसे हुई? इस सवाल पर महिला का जवाब सुनकर किसी का भी सिर चकरा सकता है और वो इस कलयुग से सीधा त्रेता युग में पहुँच सकता है, जहां मनचाहे तरीके और मन चाहे अंदाज में कोई महिला गर्भ धारण कर सकती थी और बच्चे जन सकती थी।

इस महिला का दावा है कि इसके पति इसके सपने में आते थे, और बस उसी से उसको गर्भ ठहर गया। अब इस महिला के दावे को सुनकर जितने भी इंसानी साइंस को समझते हैं वो अपना सिर पकड़ सकते हैं और इस महिला के किरदार पर उंगली उठा सकते हैं, लेकिन फिलहाल तो इस महिला का यही दावा है कि उसे ये गर्भ उसके पति के सपने में आने की वजह से ही ठहरा है।

जाहिर है महिला का ये दावा कई तरह के सवाल खड़े कर सकता है। हम किसी भी तरह के दावे को न तो मान रहे और न ही उससे इनकार कर रहे हम तो बस इस वायरल हो रहे वीडियो की उस खबर को पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया में आग लगी है और लोग इस बात के चटकारे ले रहे हैं।

हालांकि विज्ञान तो यही कहता है कि किसी भी महिला को नौ महीने के गर्भ के बाद प्रसव होता है। कुछ एक अपवाद को छोड़ दें तो सामान्यतौर पर किसी भी महिला को 9 महीने का ही गर्भ हो सकता है। अपवाद में किसी किसी महिला के गर्भ धारण की मियाद एक या दो हफ्ते तक आगे पीछे तक कम ज्यादा हो सकती है। लेकिन पति की मौत के 11 साल बाद कोई महिला बच्चा जने और वो भी इस तर्क के बाद कि उसका पति उसके सपने में आता था इसलिए उसको गर्भ ठहर गया, किसी भी लिहाज से किसी के भी गले नहीं उतर रहा, लेकिन एक अजीबो गरीब सच्चाई के साथ ये वीडियो सामने आ गया है।

pnn24.in

Recent Posts

बोले ट्रंप ‘भारत में 21 मिलियन डॉलर वोटर टर्नआउट के लिए देने की क्या ज़रूरत है’

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के…

1 day ago

हमास ने इसराइली सेना को सौपा 4 बंधको के शव, कहा इसराइली हमलो में हुई इनकी मौत

सबा अंसारी डेस्क: इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ग़ज़ा में…

1 day ago

कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया और उनकी पत्नी को एमयुडीए से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले ममाले में लोकायुक्त पुलिस ने दिया क्लीन चिट

फारुख हुसैन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमयूडीए) से जुड़े कथित ज़मीन घोटाले मामले में…

1 day ago

आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी: शमी ने झटके 5 विकेट, तौहीद की सेंचुरी के सहारे बंगलादेश ने दिया भारत को 229 रनों की चुनौती

शफी उस्मानी डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के…

1 day ago