आदिल अहमद
डेस्क: अलवर के रैणी में इश्क का भूत एक शादीशुदा महिला पर इस कदर सिर चढ़कर बोला कि महिला अपने प्रेमी के साथ उस दरमियान घर छोड़कर फरार हो गई जब उसका पति कावड लेकर गया हुआ था. आरोप है कि फरार होने से पहले महिला अपने पति द्वारा एकत्र कावड हेतु चंदा लगभग एक लाख से अधिक रकम भी लेकर फरार हुई है. पत्नी के घर छोड़ प्रेमी संग भाग जाने की जानकारी मिलते ही पति कावड अपने दोस्तों के हवाले करके वापस आ गया है.
जांच के दौरान पता चला है कि महिला अपने साथ घर में रखे सोने चांदी के जेवरात के अलावा करीब डेढ़ लाख रुपए अपने साथ ले उड़ी है। डेढ़ लाख के बारे में युवक ने पुलिस को बताया कि ये पैसा गांव में कावड़ कार्यक्रम के लिए चंदे के तौर पर इकट्ठा किया गया था। युवक ने ये चंदे के पैसे अपनी पत्नी को लॉकर में रखने के लिए दिए थे। दरअसल गांव में जब कावड़ लेकर सभी लोग वापस आते हैं तो गांव में एक कार्यक्रम होता है। घर से पत्नी के भाग जाने की घटना की जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।
रेणी के डिप्टी एसपी मनीष मीणा मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। डीएसपी ने मीडिया को बताया कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से को अपने प्रेमी के साथ गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस संबंध में जांच पड़ताल चल रही है। महिला जेवरात और पैसे लेकर घर से फरार हुई। ऐसे में महिला की लोकेशन ट्रेस करने का काम चल रहा है। साथ ही इस संबंध में लोगों से पूछताछ के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…