Others States

उदयपुर: आपसी विवाद में चाक़ू लगने से घायल किशोर की दरमियान-ए-इलाज हुई मौत

शफी उस्मानी

डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त को आपसी विवाद में चाक़ू लगने से घायल छात्र की इलाज के दौरान सोमवार शाम मौत हो गई। उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने मीडिया से छात्र की मौत की पुष्टि की है। बीते चार दिन से छात्र का उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रह था। राज्य सरकार ने जयपुर से तीन डॉक्टर्स की टीम भी उदयपुर भेजी थी।

उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट कहा, ‘बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। सरकार और प्रशासन ने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया था।’ अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है। अस्पताल के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। कलेक्टर, एसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं।

क्या बच्चे की मौत के बाद मां ने अभियुक्त को फांसी नहीं होने तक शव लेने से इनकार किया है? इस सवाल पर आयुक्त भट्ट ने कहा है कि, ‘परिवार का यह अकेला बच्चा था। ऐसे में स्वाभाविक है कि मां चाहती हैं कि इनके बच्चे पर हमला करने वाले को कठोर सज़ा मिले। प्रशासन परिवार को समझाने का प्रयास कर रहा है।’

उदयपुर में शुक्रवार सुबह सोराजपोल थाना इलाके़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चौहट्टा में लंच ब्रेक के दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाक़ू से हमला कर दिया था। इस झगड़े के बाद शहर में सांप्रदायिक तानव बढ़ गया था। घटना की सूचना मिलने पर विरोध में शहर के कई मुख्य बाज़ार बंद रहे, गाड़ियों में आगजनी और पथराव की घटनाएं हुई थीं।

pnn24.in

Recent Posts