Politics

AIMIM प्रमुख सांसद असददुदीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर कहा ‘भाजपा और संघ वक्फ संपत्तियों को लेकर अफवाह फैला रहे है’

आदिल अहमद

डेस्क: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस वक्फ़ प्रॉपर्टी को लेकर अफ़वाह फैला रहे हैं। उन्होंने वक्फ अमेंडमेंट बिल पर पत्रकारो से बात करते हुवे अपना नजरिया रखा और कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के 13 हिन्दू बंदोबस्ती बोर्ड की सम्पति देखे तो वह 10 लाख एकड़ है।

पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘वक्फ़ संपत्ति एक निजी संपत्ति है। बीजेपी इसको लेकर झूठ फैला रही है। बीजेपी ऐसे बता रही है कि वक्फ़ एक सरकारी संपत्ति है। दूसरी झूठी अफ़वाह जो बीजेपी फैला रही है वो ये है कि वक्फ़ बोर्ड के पास 9,40,000 एकड़ ज़मीन है। अगर आप तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा के 13 हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड की संपत्ति को देखेंगे, तो उन्हीं में 10 लाख एकड़ ज़मीन हो जाती है। जैसे हिंदू धर्म में संपत्ति दान दी जाती है, वैसे ही मुस्लिमों में भी संपत्ति दान दी जाती है। तो सरकार इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रही है? ये संविधान के अनुच्छेद 26 का उल्लंघन है।;

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा , ‘नरेंद्र मोदी सरकार ये बिल वक्फ़ संपत्ति में बेहतरी के लिए नहीं लाई है। ये बिल वक्फ़ बोर्ड को ख़त्म करने के लिए लाया गया है।’ कुछ दिन पहले भी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने वक्फ़ बोर्ड को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।

pnn24.in

Recent Posts