National

दिल्ली की सीएम बनते ही बोली आतिशी ‘हम सबको केजरीवाल को दुबारा से सीएम बनाना है’

आफताब फारुकी

डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी को अरविंद केजरीवाल को दोबारा से सीएम बनाना है। उन्होंने केजरीवाल के दुबारा जल्द ही मुख्यमंत्री बनाये जाने की उम्मीद जताया है।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम सभी दिल्ली वालों को मिलकर एक ही काम करना है। अरविंद केजरीवाल को फरवरी में होने वाले चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। अगर दिल्ली के लोग केजरीवाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाते हैं तो जो फ्री बिजली दिल्ली वालों को मिल रही है उसे बीजेपी षड्यंत्र रचकर खत्म कर देगी। जो सरकारी स्कूल केजरीवाल ने सुधारे हैं वो फिर से बदहाल हो जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे और अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएगा।’

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस सालों में दिल्ली की तस्वीर को बदल डाला। केजरीवाल ने पिछले दस सालों में दिल्ली के आम लोगों की ज़िंदगी को बदल डाला। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में ज़मानत मिलने के बाद एलान किया था कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे। केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने के बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

6 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

6 hours ago