आफताब फारुकी
डेस्क: अपने बयान को लेकर चर्चाओं में अक्सर रहने वाले भाजपा विधायक नितेश राणे एक बार फिर विवादों में है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक भाषण के दौरान उन्होंने सरेआम मुस्लिम समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर मारने की धमकी दी है। इस बयान को लेकर नितेश राणे के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। उन पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। विवाद के बाद नितेश राणे का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम है और माफ़ी नही मांगेगे। उन्होंने कहा कि वह पहले हिन्दू है। सोशल मीडिया पर नितेश राणे का वह विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है।
विवादित टिप्पणी पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने लिखा कि ‘महाराष्ट्र अहमदनगर में बीजेपी विधायक नितेश राणे पुलिस प्रशासन के सामने खुली धमकी दे रहे हैं कि मुसलमानों को मस्जिद में घुस कर चुन-चुन कर मारेंगे। पूरी स्पीच में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। ये भड़काऊ भाषण हेट स्पीच है। बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव के पहले सांप्रदायिक हिंसा कराने की कोशिश कर रही है।’ वारिस पठान ने डीजीपी मुख्यमंत्री से मांग किया है कि मामले का संज्ञान लेकर नितेश राणे को गिरफ्तार करे।
वही इतना कुछ होने के बाद भी नितेश राणे अपने बयान पर कायम रहने की बात करते है। नितेश राणे ने इंडिया टुडे से बात करते हुवे कहा है कि ‘मैं माफी क्यों मांगू। विधायक होने से पहले मैं एक हिंदू हूं। मैं अपने बयान पर कायम हूं। उन्हें सर तन से जुदा जैसी टिप्पणी बंद करनी चाहिए।’ फिलहाल इस मामले में सोशल मीडिया पर नितेश राणे के विरोध में स्वर उठ रहे है तो दूसरी विचारधारा के लोग नितेश राणे के समर्थन में बाते कर रहे है।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…