मो0 कुमेल
डेस्क: विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए थे। विनेश को कांग्रेस ने हरियाणा के जुलाना से विधायकी का टिकट भी सौंप दिया है। इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे महिला खिलाड़ियों के सम्मान में नहीं बैठे थे बल्कि राजनीति के लिए बैठे थे।
बृजभूषण के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘छह-छह खिलाड़ियों ने एफ़आईआर दर्ज कराई थी। उसमें बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ गंभीर धाराएं लगी हुई हैं। हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। बृजभूषण शरण सिंह को जहां चुनाव प्रचार करना है वे करें। लोगों को भी पता चलना चाहिए कि कौन महिलाओं के साथ खड़ा है और कौन उनकी आवाज़ को उठाता है।’
बृजभूषण के हुड्डा परिवार को निशाने पर लिए जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि ‘अगर समाज में किसी के साथ ग़लत होता है तो कोई भी ज़िम्मेदार नेता ज़रूर उसकी आवाज़ उठाएगा। खु़द प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने पर जाकर बैठीं। इसमें क्या ग़लत है, यही तो करना चाहिए। अगर हम अत्याचार और अपराध के ख़िलाफ़ उठाई जाने वाली आवाज़ के साथ शामिल नहीं हो सकते तो हम भला किस बात की राजनीति कर रहे हैं?’
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर कहा था- ‘विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी एक दिन में दो वज़न में ट्रायल दे सकता है, क्या वज़न के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है। क्या एक खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे। इसमें आपने हक़ नहीं मारा, क्या पांच घंटे तक कुश्ती नहीं रुकवाई, क्या रेलवे के रेफ़रियों का इस्तेमाल नहीं किया गया। आप कुश्ती जीत करके नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं। जूनियर खिलाड़ियों का हक़ मार कर गई थीं, भगवान ने वही सज़ा दी है आपको।’
बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलावानों के यौन शोषण के मामले में अभियुक्त हैं। उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…