National

प्रधानमंत्री मोदी और सेबी प्रमुख माधबी पूरी बुच पर उठाये कांग्रेस ने गंभीर सवाल

माही अंसारी

डेस्क: कांग्रेस ने मंगलवार को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज़ बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र कर एक बार फिर कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पवन खेड़ा आकडे पेश करते हुवे कहा कि अगोरा एडवाइज़री को करोडो रूपये जिस दरमियान एक कंपनी की जानिब से मिले, उसी दरमियान उस कंपनी को सेबी से बड़ी राहत मिली।

पवन खेडा ने कहा कि ‘हम कई खुलासे कर रहे हैं। हम पिछले 8-10 दिनों से सेबी चीफ़ के विभिन्न कंपनियों से आर्थिक रिश्तों का खुलासा कर रहे हैं। अभी तक सेबी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जवाब नहीं आया। आईसीआईसीआई बैंक ने जवाब दिया। सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच से कितने रिश्ते थे और कैसे बैंक खाते में कितने पैसे किस साल में आए।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीआईसीआई ने जवाब दिया। हमने जवाब के एवज़ में और सवाल किए। ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीआईसीआई का जवाब ढुलमुल था और इसमें कोई तथ्य नहीं थे। आईसीआईसीआई ने हमारे खुलासे के जवाब दिए, लेकिन हमें अभी तक सेबी और प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया।’

पवन खेड़ा ने बताया, ‘हिंडनबर्ग रिपोर्ट में एक कंपनी अगोरा एडवाइज़री प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया था, जो कि 7 मई 2013 में रजिस्टर हुई थी। यह कंपनी माधबी पुरी बुच और उनके पति की है, लेकिन माधबी बुच ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खंडन किया था। उस खंडन में उन्होंने लिखा कि जब वो सेबी में चली गईं, तब से यह कंपनी ‘डॉर्मेंट’ है। इस कंपनी में अभी भी 99 प्रतिशत हिस्सेदारी माधबी की है।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago