मो0 शरीफ
डेस्क: हाथरस में एक प्राइवेट स्कूल के दूसरी क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की ख़बर आई है। घटना 23 सितंबर की है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधक सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। छात्र के परिवार वालों का आरोप है कि काला जादू के कारण छात्र की हत्या की गई है।
उन्होंने राज्य सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा, ‘शुरुआती तौर पर ये दिख रहा है कि नियमों की अवहेलना हुई है। भारत सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। भारत सरकार ने इसी प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जवाबदेही के दिशानिर्देश बनाए थे जो सभी राज्य सरकारों को दी थी। राज्य सरकारें इसका पालन करने में गंभीर नहीं हैं। जिन भी अधिकारियों ने नियमों की अवहेलना की है, उनके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए। आयोग के साफ निर्देश हैं कि पुलिस वेरीफ़िकेशन रिपोर्ट के बिना कोई भी स्कूल में नहीं आना चाहिए। ये घटना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है।’
उधर विपक्षी दलों ने प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ‘नाबालिग बच्चियों के साथ रेप, बलि, हत्याएं और फ़र्जी मुठभेड़ें- प्रदेश में जंगलराज हो गया है। यह क्रूर घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। ये लोग जम्मू कश्मीर में क्या करेंगे जब उत्तर प्रदेश को ही संभाल नहीं पा रहे हैं।’
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा, ‘यह एक जघन्य घटना है। हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मैं राज्य प्रशासन से इस स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफ़ारिश करूंगी।’ पीड़ित छात्र के दादा ने कहा कि स्कूल में ही रहकर बच्चा पढ़ रहा था और जब उसकी तबीयत ख़राब होने को लेकर सूचना आई तब परिजन वहां पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘हमने वहां उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। फिर कुछ लोग आगरा की ओर जा रही एक कार का पीछा किया, जिसमें बच्चा था। जब गाड़ी रोकी गई तो उसमें मौजूद लोग भाग गए।’
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…