आदिल अहमद
डेस्क: बुलंदशहर में सिर्फ एक इन्सान ही नही बल्कि रिश्तो का क़त्ल करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बच्चो को सिर्फ अपनी आशिकी के लिए यतीम कर डाला। एक साजिश के तहत प्यार में बाधा बने पति का बेरहमी से क़त्ल कर दिया। पहले पति के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया और फिर उसके गले पर कई बार धारदार हथियार से वार कर उसकी जाना लेने वाली पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रजनी और सचिन ने अपने अवैध संबंध को बचाने के लिए कुलदीप की हत्या की साजिश रची। रविवार की रात को, जब कुलदीप सो रहा था, रजनी ने अपने प्रेमी सचिन को घर बुलाया। फिर दोनों ने मिलकर कुलदीप के सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसके गले पर कई वार किए और उसकी जान ले ली।
घटना को अंजाम देने के बाद रजनी और सचिन मौके से फरार हो गए’। जब कुलदीप के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुलिस को सचिन और रजनी के अवैध संबंधों का पता चला, जिससे हत्या की वजह साफ हो गई।
पूछताछ के दौरान रजनी और सचिन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि मृतक कुलदीप अपनी पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। इसी कारण रजनी और सचिन ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…