शफी उस्मानी
डेस्क: सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों के बाद आईसीआईसीआई बैंक का बयान सोमवार की शाम को आया था। इस पर अब कांग्रेस ने मंगलवार को जवाब दिया है। आईसीआईसीआई बैंक के जवाब पर कांग्रेस ने ज़बरदस्त पलटवार किया है और सवाल उठाया है कि सेवानिवृत होने के बाद पेशन की रकम बदलती रहती है क्या?
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमनें तीन लोगों से सवाल किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेबी की चेयरपर्सन और आईसीआईसीआई बैंक से सवाल पूछे थे। इसमें कौन मोहरा और कौन खिलाड़ी नहीं मालूम, लेकिन एक मोहरे आईसीआईसीआई बैंक का जवाब आया।’ उन्होंने कहा कि इस घोटाले की एक परत आईसीआईसीआई बैंक के जवाब से खुली।
पवन खेड़ा ने कहा, ‘आईसीआईसीआई कहता है कि माधवी पुरी बुच को रिटायरल बेनिफिट मिला। टेबल खोलिए तो आप देखेंगे कि माधवी पुरी बुच रिटायर हुईं तो उन्हें 2013-14 में 71.90 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिली। 2014-15 में उन्हें 5.36 करोड़ रुपये रिटायरमेंट कम्यूटेड पेंशन मिली।’
पवन खेड़ा ने सवाल किया कि ‘मुझे बताओ कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन का अमाउंट बदलता रहता है क्या? बीच में बंद हो जाता है क्या? 2014-15 में माधबी पुरी बुच और आईसीआईसीआई के बीच सेटलमेंट हो गया था और 2015-16 में उन्हें आईसीआईसीआई से कुछ नहीं मिला तो फिर 2016-17 में फिर से क्यों मिलनी शुरू हो गई। ये कैसी पेंशन है।’
पवन खेड़ा ने कहा कि अब अगर साल 2007-2008 से 2013-14 तक की माधबी पुरी बुच की औसत सैलरी निकाली जाए, जब वो आईसीआईसीआई में थीं तो वो क़रीब 1.30 करोड़ रुपये थी, लेकिन माधबी पुरी बुच की पेंशन का औसत 2.77 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी नौकरी है, जिसमें पेंशन।। सैलरी से ज़्यादा है। उम्मीद है कि माधबी पुरी बुच जवाब देंगी कि 2016-17 में तथाकथित पेंशन फिर से क्यों शुरू हो गई थी?
तारिक आज़मी वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड…
फारुख हुसैन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी…
मो0 कुमेल डेस्क: नशे में धुत जीजा के साथ दीदी के हो रहे झगड़े को…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी में हरे कृष्ण ज्वैलर्स के कर्मचारी से सोने, चांदी, और हीरे…
मोनू अंसारी वाराणसी: काशी के घाटों, कुंडों, और सरोवरों का दृश्य शुक्रवार की भोर में…
मो0 सलीम वाराणसी: वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के हडियाडीह गांव में छठ पूजा के दौरान…