Others States

ज़मानत के बाद जेल से बाहर निकले केजरीवाल ने कहा ‘इनकी जेल की सलाखे मेरा हौसला नही तोड़ सकती है’

आफताब फारुकी

डेस्क: आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई। ज़मानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर आकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को बिना नाम लिए निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगा कि मुझे जेल में डालकर मेरा हौसला तोड़ देंगे। आज मैं जेल से बाहर आ गया हूं और मेरे हौसले 100 गुना ज़्यादा बढ़ गये हैं।

केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि मेरी ताकत 100 गुना ज़्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की सलाखे केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार सुबह मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने 10 लाख रुपये के मुचलके पर केजरीवाल की ज़मानत के आदेश दिए। हालांकि कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सही बताया। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के लिए केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दे दी थी।

लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया था, इसलिए वह जेल में ही रहे। सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं। पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे पहले मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी कृपा से आज मैं आप लोगों के बीच में हूं। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआओं का शुक्रिया करना चाहता हूं। लोगों ने मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारों में दुआएं की। मैं सबका शुक्रिया कहना चाहता हूं।’

उन्होंने भारी बरसात में तिहाड़ पहुंचे समर्थकों का भी अभिवादन किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी ज़िंदगी का एक-एक पल, उनके शरीर का एक-एक कतरा देश को समर्पित है। उन्होंने कहा, ‘ज़िंदगी में बहुत संघर्ष किया है, बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपरवाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था।’ अपने समर्थकों को संबोधित करते समय अरविंद केजरीवाल भावुक दिखे। उन्होंने कहा, ‘इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया। इन लोगों को लगा कि केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो हौसले टूट जाएंगे। आज मैं आपको कहना चाहता हूं, मैं जेल से बाहर आया हूं। मेरे हौसले सौ गुना ज़्यादा बढ़ गए हैं। मेरी ताकत सौ गुना ज़्यादा बढ़ गई है। इनकी जेल की मोटी-मोटी दीवारें, जेल की सलाखें केजरीवाल के हौसले को कम नहीं कर सकती।’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे आज तक ऊपरवाले ने मुझे रास्ता दिखाया, ताकत दी। ऐसे ही मुझे भगवान रास्ता दिखाते रहें। मैं देश की सेवा करता रहूं। और ये जितनी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो देश के विकास को रोक रही हैं, देश को बांटने का काम कर रही हैं, जो देश को अंदर से कमज़ोर करने का काम कर रही हैं। ज़िंदगी भर मैं इनके ख़िलाफ़ लड़ा हूं, आगे भी ऐसे ही लड़ता रहूंगा।’

pnn24.in

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

1 hour ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

2 hours ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

2 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनावो के पहले इंडिया गठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस और ‘आप’ आये आमने सामने

आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…

3 hours ago