माही अंसारी
डेस्क: धर्म की नगरी उज्जैन में अधर्म की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानों के अन्दर मरती जा रही इंसानियत को जग ज़ाहिर कर दिया है। सरेराह उज्जन की सड़क पर एक महिला का कथित दुष्कर्म होता है। लोग आते जाते रहते है, कतिपय लोग वीडियो भी बनाते है। मगर ऐसे अनैतिक कृत्य पर किसी ने आपत्ति नही किया। मामला चर्चा में तब आया जब वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
सरेराह हुई इस वारदात के दौरान लोगों का आना-जाना लगा रहा लेकिन घटना को रोकने का प्रयास किसी ने नहीं किया। बल्कि इसी बीच अज्ञात लोग वीडियो बनाते रहे। अब इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गर्म है। विपक्षी दल कांग्रेस ने वायरल विडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार को घेरा है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य को बदनाम करने के ‘कुत्सित प्रयास’ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि महिला करीब आठ वर्ष पहले उज्जैन आई थीं और उनका एक 18 साल का बेटा भी है, लेकिन अब वे परिवार के साथ नहीं रहती है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना के वक्त ही किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला की मदद की और उन्हें थाने ले जाया गया। थाने में नशा उतरने के बाद महिला का बयान दर्ज कर मुकदमा दायर किया गया। इस मामले में अभियुक्त को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस घटना का ज़िक्र करते हुए एक्स पर लिखा, ‘उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुज़र रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे। उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है।’
वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है!।।।यह सोचकर ही स्तब्ध हुआ जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं…यदि मुख्यमंत्री के गृह नगर के यह हाल हैं, तो बाकी प्रदेश के हालात आसानी से समझे जा सकते हैं। दलित और आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रहे अत्याचार को भी महसूस किया जा सकता है।’
आफताब फारुकी डेस्क: जोधपुर में एक ब्यूटीशियन महिला की हत्या के मामले में आठ दिन…
ईदुल अमीन डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने शुक्रवार को साल 1967 के अपने…
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…