Others States

ओलंपियन विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा

आफताब फारुकी

डेस्क: ओलंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सूचित किया है। हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ में बदलाव किया गया। चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है। इससे पहले मतदान एक अक्टूबर को होना था। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरियाणा चुनाव में दोनों के अच्छे प्रभाव छोड़ने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने इस्तीफ़ा पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी।’

उनके इस्तीफ़े की ख़बर ऐसे समय आई है जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलने की चर्चा तेज़ है। मीडिया में चर्चा है कि पहलवान बजरंग पुनिया के साथ विनेश कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर पार्टी की सदस्यता लेंगी। इससे पहले बुधवार को ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाक़ात की तस्वीर जारी की थी। इसके बाद से ही आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनके कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतने की चर्चा तेज़ हो गई थी।

पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद, विनेश फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा से मुलाक़ात की थी। हुडा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका कांग्रेस में स्वागत है। पेरिस से लौटने के बाद जब वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडा उनके स्वागत में पहुंचे थे और उसके बाद फोगाट के गांव तक जुलूस निकाला गया था।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 mins ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

3 hours ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

4 hours ago