International

अमेरिका में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सवाल ‘पीएम मोदी ने अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धा को संभाल लिया है?’ पर कहा ‘अगर आप हमारे क्षेत्र के 4,000 वर्ग किमी में चीनी सैनिकों को रखने को किसी चीज़ से अच्छी तरह से निपटना कहते हैं, तो हो सकता है.’

शफी उस्मानी

डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं। मंगलवार देर रात वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र में अमेरिकी हस्तक्षेप करने को लेकर अपने विचार बताए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हेतु लड़ाई हम भारतीयों की अपनी लड़ाई है, यह हमारा देश है और हम इसका ख्याल रखेगे।

राहुल गांधी से पूछा गया कि ‘कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि अमेरिका को प्रधानमंत्री मोदी पर ज़्यादा दबाव डालना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि बाहरी दबाव से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। आपको क्या लगता है कि भारत के प्रति अमेरिका का रुख़ कैसा होना चाहिए?’ इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत में लोकतंत्र की लड़ाई सिर्फ़ भारतीयों की लड़ाई है। इसका किसी और से कोई लेना-देना नहीं है। यह हमारा देश है और हम इसका ख़्याल रखेंगे, हम लड़ेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकतंत्र सुरक्षित रहे।’

उन्होने कहा कि ‘हालांकि यह समझना ज़रूरी है कि भारतीय लोकतंत्र अपने आकार के कारण किसी भी सामान्य लोकतंत्र से कहीं बढ़कर है। अगर आप दुनिया के लोकतांत्रिक दृष्टिकोण की बात कर रहे हैं, तो भारतीय लोकतंत्र के पास इसके लिए बड़ी जगह है। इसलिए मुझे लगता है कि यह ज़रूरी है कि दुनिया भारतीय लोकतंत्र को सिर्फ़ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक पूंजी के रूप में देखे।’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका को यह सलाह देना कि उन्हें पीएम मोदी से कैसे निपटना चाहिए, यह मेरा काम नहीं है।” राहुल गांधी से पूछा गया कि ‘क्या आपको लगता है कि पीएम मोदी ने अमेरिका-चीन प्रतिस्पर्धा को संभाल लिया है?’ इस पर राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर आप हमारे क्षेत्र के 4,000 वर्ग किलोमीटर में चीनी सैनिकों को रखने को किसी चीज़ से अच्छी तरह से निपटना कहते हैं, तो हो सकता है। लद्दाख में दिल्ली के आकार की ज़मीन पर चीनी सैनिकों ने कब्ज़ा कर रखा है। मुझे लगता है कि यह एक आपदा है। मीडिया इसके बारे में बात नहीं करता।’

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘अगर कोई पड़ोसी आपके क्षेत्र के 4000 वर्ग किलोमीटर पर कब्ज़ा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छी तरह से संभाला है? इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छी तरह से संभाला है। मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में बैठे रहें।’

राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए कई बयानों को लेकर भारत में विवाद देखा गया है। नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर दिए बयानों की बीजेपी ने आलोचना की है। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

pnn24.in

Recent Posts

पुलिस मुठभेड़ में एक घायल बदमाश सहित तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने…

15 hours ago

दुधवा टाइगर रिजर्व में पर्यटन सत्र की हुई शुरुआत, विधि विधान व पूजा अर्चना अर्चना के बाद फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद प्रदेश के इकलौते दुधवा…

15 hours ago

छठ महापर्व से देव दीपावली तक: घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

अनुपम राज वाराणसी: वाराणसी में छठ महापर्व और आगामी देव दीपावली के मद्देनजर शहर के…

15 hours ago

वाराणसी: शहर के सबसे बड़े जघन्य हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के 5 लोंगो की हुई थी हत्या, जांच ने पकड़ा अब नया मोड़

तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी के सबसे बड़े सामूहिक हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के पांच…

20 hours ago

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त…

20 hours ago