आदिल अहमद
डेस्क: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में बुधवार को मस्जिद के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन से स्थिति तनावपूर्ण बन गई। 30 अगस्त की रात में दो गुटों के बीच की झड़प से उपजा विवाद अब गहरा गया है। संजौली उपनगर में स्थित पांच मंज़िला भवन के निचले तल पर मस्जिद भी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। हालांकि प्रदर्शन जारी रहा और अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। हिन्दू जागरण मंच के कमल गौतम का कहना है कि ‘सरकार के इशारे पर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में प्रदर्शन के चलते बच्चों को स्कूल में ही रोका गया है।’ बीजेपी ने अपने नेताओं को इस मामले में किसी भी तरह का बयान न देने के निर्देश दिए हैं।
ज़िलाधीश अनुपम कश्यप ने बताया कि संजौली में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है। इसके तहत ज़िले के संजौली क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था कायम रखने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ज़िला शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक हज़ार से ज़्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस यहां क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…