प्रमोद कुमार
डेस्क: एक साल से अधिक वक्त से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में एक बार फिर दो विरोधी समुदाय के हथियारबंद लोगो के बीच हुई गोलीबारी में कुल 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हुवे है। घायलों की तायदात अपुष्ट रूप से 6 बताया जा रहा है। वही मणिपुर पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा राकेट दागे जाने का भी दावा किया गया है।
इस घटना से एक दिन पहले बिष्णुपुर जिले के एक गांव पर संदिग्ध उग्रवादियों ने रॉकेट दागे थे। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य घायल हो गए थे। यह घटना शुक्रवार, 6 सितंबर को बिष्णुपुर जिले के ट्रोंग्लाओबी में सुबह करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई। इस हमले की चपेट में दो इमारतें भी आ गईं। रिपोर्ट मुताबिक, बीते कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा की एक नई लहर देखी जा रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम के गांवों पर ड्रोन का इस्तेमाल करके देसी बम गिराए गए। जिसमें दो लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंसा की निंदा करते हुए इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ कहा था। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर राज्य सरकार इस तरह के अकारण हमलों को अत्यंत गंभीरता से लेती है और अपने नागरिकों पर इस तरह के उग्रवाद से लड़ने के लिए आवश्यक प्रतिक्रिया देगी।’ मणिपुर में हिंसा की इन हालिया घटनाओं के बाद, मणिपुर शिक्षा विभाग ने 7 सितंबर को राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।
घाटी स्थित नागरिक समाज संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी ने भी लोगों से अनिश्चितकालीन “सार्वजनिक आपातकाल” की घोषणा की है। कमेटी ने उग्रवादियों के लगातार हमलों का हवाला देते हुए लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है। COCOMI के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आपातकाल उन लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है जिनकी जान लगातार हो रहे हमलों के कारण खतरे में है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हालात सुधरने तक आपातकाल लागू रहेगा।
तारिक़ आज़मी वाराणसी: शहर को झकझोर देने वाले हत्याकांड के बाद गुरुवार को हरिश्चंद्र घाट…
तारिक आज़मी डेस्क: धर्म के भेष में अधर्मी सिर्फ सतयुग में ही नही छिप जाते…
रेयाज़ अहमद गाजीपुर: सूर्य षष्ठी के महापर्व डाला छठ शहरी और ग्रामीण अंचलो में अपरा…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर मनौती पूर्ण करने की गुहार लगाने…
फारुख हुसैन डेस्क: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकीया तिवारी गांव में स्थित एक…
मो0 कुमेल डेस्क: भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट…