Crime

हौसला बुलंद चोरो ने दिनदहाड़े बैंक कैशियर के घर किया लाखो की चोरी, जांच में जुटी शिवपुर पुलिस

निलोफर बानो

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के न्यू अशोक बिहार कालोनी में हौसला बुलंद चोरो ने दिनदहाड़े स्टेट बैंक कैशियर के घर का ताला तोड़ कर लाखो का नगदी और जेवरात तथा सामन साफ़ कर दिया। घटना जिस समय घटित हुई उस समय बैंक कैशियर और उनकी पत्नी दोनों ही अपने अपने दफ्तर गई हुई थी।

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित बैक कैशियर अंजनी कुमार सिंह, जो भारतीय स्टेट बैंक कार्यरत हैं, ने बताया कि सुबह करीब 9:15 बजे वह बैंक चले गए थे, और उनकी पत्नी, जो एक मिडिल स्कूल की अध्यापिका हैं, सुबह 9:30 बजे विद्यालय चली गई थीं। शाम 4:30 बजे जब उनकी पत्नी घर लौटीं, तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गईं—तीन कमरों के दरवाजों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरों ने अलमारी से 7 लाख रुपये नकद, सोने के तीन मंगलसूत्र, एक चेन, लाकेट, कान की बालियां और सोने की दो अंगूठियां चुरा लीं। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोर दोपहर 1:15 बजे घर में घुसे और 1:45 बजे घर से निकल गए। महज आधे घंटे में चोरों ने 14 लाख रुपये के आभूषण और नकद चुराकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, और शिवपुर थाना प्रभारी पहुंचे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोग खौफ में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि 25 सितंबर को भी न्यू अशोक विहार कॉलोनी के निवासी गणेश प्रसाद सिंह के घर से चोर 15 से 20 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए थे, जब वह ज्युतिया पूजा के लिए अपने पैतृक निवास सिंधोरा गए हुए थे।

pnn24.in

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

1 hour ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

2 hours ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago