शफी उस्मानी
वाराणसी: डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानन्द द्वारा पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर मुस्लिम समाज में व्याप्त आक्रोश ठंडा नही हो रहा है। देश भर में आज इस मुताल्लिक कई विरोध प्रदर्शन हुवे। इस क्रम में आज वाराणसी की शाही मस्जिद ज्ञानवापी में नमाज़-ए-जुमा के पहले अपनी तक़रीर में मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना बातिन नोमानी ने यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया।
अपनी तक़रीर में मुफ़्ती-ए-बनारस मौलाना बातिन नोमानी ने कहा की ‘एक तबके द्वारा हमारे बुजुर्गो की शान में गुस्ताखी किया जाता रहा है। हमारे मज़हब को निशाना बनाया जाता रहा है। हमको बार बार उकसाने और भड़काने की कोशिशे की जाती रही है। मगर हम मुसलमान सब्र का दामन पकड़ कर ख़ामोशी से यह सब कुछ सहते रहे है। मगर अब बात हद से ज्यादा बढ़ चुकी है।’
उन्होंने कहा कि ‘हमारे मज़हब में सख्त मोमनियत है कि किसी के मज़हब और उसकी अकीदत के मुताल्लिक कुछ भी गलत न कहो। हम अपने मज़हब के हुक्म की तामील करते है और किसी के खिलाफ कुछ भी नही कहते है। सभी मजहबो की इज्ज़त करते है। मगर हमारे सब्र का इम्तेहान लेते हुवे हमारे बुजुर्गो को हमारी अकीदत को बुरा भला कहते रहे है।’
मौलाना बातिन नोमानी ने कहा ‘मगर अब बात हद से ज्यादा बढ़ गई है। हमारे सब्र का इम्तेहान लेने वाले ये लोंग अब हद पार कर गये है और हमारे नबी की शान में गुस्ताखी कर रहे है। यति नरसिम्हानन्द जैसे लोंग हमारे नबी के शान में गुस्ताखी कर रहे है और शासन प्रशासन सिर्फ देख रहा है। कोई कड़ी कार्यवाही नही कर रहा है। हम अपने नबी की शान में गुस्ताखी हरगिज़ हरगिज़ बर्दाश्त नही करेगे।’ मौलाना बातिन नोमानी ने यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग शासन और प्रशासन से किया है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…