तारिक खान
डेस्क: जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में चाकूबाजी करने के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला है। आरोपी नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ़ से ये कार्रवाई की गई है। मंदिर से सटे इस अवैध निर्माण को बुलडोजर के ज़रिए हटाया गया है। जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी नसीब की तरफ़ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की गई है।
आजतक की खबर के मुताबिक़, जेडीए ने 19 अक्टूबर को अतिक्रमण को हटाने का नोटिस जारी किया था। आरोप है कि नसीब चौधरी ने अपने मकान के नज़दीक स्थित मंदिर की ज़मीन पर अवैध तरीक़े से एक कमरे का निर्माण कर रहा था। बता दें, आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप में दोनों बाप-बेटों, नसीब चौधरी और भीष्म चौधरी को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।
17 अक्टूबर की तारीख़। शरद पूर्णिमा दिन। आरएसएस की तरफ़ से जयपुर के करणी विहार में खीर बांटने का कार्यक्रम रखा गया। आरोप है कि इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। बताया गया कि उनके पास चाकू और डंडे थे। हमले में सात से आठ कार्यकर्ता, समेत 10 लोगों के घायल होने की ख़बर आई थी। इस घटना के आरोपियों में नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी का नाम भी शामिल था।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण कार्यक्रम चल रहा था। जब भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जा रहा था, तो पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम आयोजित करने पर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ा, तो आरोपियों ने अन्य लोगों को बुला लिया। फिर हमला कर दिया। पुलिस ने आगे कहा, ‘आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है।’
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…