तारिक आज़मी
डेस्क: गोमांस के शक में 27 अगस्त को चरखी-दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी। उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था। हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में गौ मांस की पुष्टि नहीं हुई है। जिस मांस का नामूना लिया गया था वो किसी अन्य जानवर है।
गोमांस के शक में 27 अगस्त को चरखी-दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में पश्चिम बंगाल निवासी युवक साबिर मलिक की हत्या की गई थी। उसका शव हंसावास खुर्द के समीप बरामद हुआ था। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था। हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद जांच रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में गौ मांस की पुष्टि नहीं हुई है। जिस मांस का नामूना लिया गया था वो किसी अन्य जानवर है।
जानकारी के मुताबिक, बाढड़ा कस्बे के सतनाली रोड पर लंबे समय से असम और बंगाल के मुस्लिम परिवार झुग्गियों में रह रहे हैं। वहीं उन्मादी और नफरती सोच रखने वाली भीड़ ने उन परिवार द्वारा खाने के लिए गोमांस का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था और खुद ही इन्साफ की लाठी लेकर बस्ती में घुस गए। खुद जांच अधिकारी बने और खुद ही जब बनकर फैसला सुनाकर साबिर मलिक नाम के युवक की पीट पीट कर जान ले लिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से आरोपियों ने गोमांस प्रयोग करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करने की बात कही थी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…
रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…
तारिक आज़मी डेस्क: भैया देखो हम तो कहते है सफा कि हम न सपा की…
शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…
अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…