National

नहीं मिली सोनम वांगचुक को जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति

आफताब फारुकी

डेस्क: पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने दिल्ली में प्रदर्शन की इजाज़त ना मिलने पर निराशा जताई है। उन्होंने एक्स पोस्ट के ज़रिए अपनी निराशा ज़ाहिर की है। सोनम वांगचुक ने लिखा, “एक और मनाही एक और निराशा। आख़िरकार इस सुबह हमें विरोध प्रदर्शन के लिए आधिकारिक तौर से तय जगह को देने के लिए मना कर दिया गया।

अगर हमें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की मंज़ूरी नहीं है तो फ़िर हम किस स्थान पर प्रदर्शन करने की मंज़ूरी है? सोनम ने लिखा कि हम क़ानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी शिकायत दर्ज़ कराना चाहते हैं। इससे पहले सोनम वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर अपनी पैदल यात्रा के तहत बीते सोमवार को देर रात दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे।

लेह से एक सितंबर को शुरू हुई ये यात्रा क़रीब एक हज़ार किलोमीटर लंबी है। हालांकि सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक को रोक दिया था और बाद में उनको हिरासत में भी ले लिया था।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts