International

पकिस्तान के करांची इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर धमाके में दो चीनी नागरिको की मौत

आफताब फारुकी

डेस्क: पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है। इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है। चीन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा,जाओ लो घटना के सम्बन्ध में स्थानीय जाँच पर पैनी नज़र रखे है। चीन ने अपने बयान में घायल अन्य नागरिको का भी ज़िक्र किया है।

चीन ने अपने बयान में कहा है कि “पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आतंकवादी हमले में हमारे दो नागरिक मारे गए हैं। छह अक्तूबर को रात क़रीब 11 बजे पोर्ट क़ासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट लिमिटेड) के चीनी स्टाफ़ के एक क़ाफ़िले पर हमला हुआ।’

बयान में कहा गया है कि ‘यह हमला कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ जिसमें दो चीनी नागरिक मारे गए और एक चीनी नागरिक घायल हो गया। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोग भी हताहत हुए हैं। चीनी दूतावास और पाकिस्तान में वाणिज्यिक दूतावास ने कहा, ‘हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।’

इसके अलावा दूतावास ने यह भी लिखा कि “हम इस हमले में हताहत हुए दोनों ही देशों के निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हम पाकिस्तान के साथ मिलकर इस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। चीनी दूतावास और वाणिज्यिक दूतावास ने हमले के बाद तत्काल एक आपातकालीन प्लान को भी शुरू किया है।

इस प्लान के तहत पाकिस्तान से हमले की गहन जांच करने, अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने और पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के सभी प्रयास किए जाएंगे। इस घटना की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह ‘बलूच लिबरेशन’ आर्मी’ ने ली है। समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के काफ़िले को अपना निशाना बनाया था। इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

pnn24.in

Recent Posts

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

2 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

3 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

3 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago