तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी पर यूपी और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हुए हैं। इस दरमियान उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में ऍफ़आईआर दर्ज हुई है। आज दोपहर में गाज़ियाबाद पुलिस ने नरसिम्हा नन्द को हिरासत में ले लिया है।
यूपी की गाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में नरसिंहानंद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान देने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि उनके नफरती भाषण का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इससे शांति, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इस वीडियो की वजह से यूपी के गाज़ियाबाद और सिकंदराबाद में तनाव की स्थिति दिखी।
तीन अक्टूबर को जमीयत-उलेमा-हिंद ने अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की ओर से 29 सितंबर को दिए गए भड़काऊ बयान के बाद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन के दौरान पथराव हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बताया कि उसने प्रदर्शन कर रहे आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं ग़ाजियाबाद के मसूरी थाना इलाके में नरसिंहानंद का पुतला जलाने के आरोप में 200 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार वेवसिटी थाना क्षेत्र में जब प्रदर्शनकारियों का एक जुलूस मंदिर से गुजर रहा था तो किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें कहा गया कि ये लोग मंदिर पर हमला करने जा रहे हैं। इसके बाद भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस मामले में भी 100 से 150 लोगों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हालांकि यूपी में हुए प्रदर्शन के बारे में पुलिस ने कहा है कि डासना मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने शोर-शराबा किया था जिन्हें हटा दिया गया। यति नरसिंहानंद के बयान के ख़िलाफ महाराष्ट्र के अमरावती में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। ख़बरों के मुताबिक़ शुक्रवार की रात को यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की मांग लेकर बड़ी तादाद में लोग अमरावती के नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस स्टेशन पर पथराव किया।
रात में सैकड़ों लोगों की भीड़ की ओर से थाने पर हमला करने से अमरावती में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। घटना में पुलिस थाने का नुकसान पहुंचा है। पुलिस वैन और कुछ दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हो गए। नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया गया है। रात बारह बजे के बाद ही हालात काबू में आए, नागपुरी गेट थाने पर पथराव करने वाली भीड़ में शामिल कुल 1200 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। पथराव, पुलिस पर हमला, थाने में तोड़फोड़, पुलिस वैन तोड़ने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनमें से 26 लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…