फारुख हुसैन
पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है।जिसको लेकर लखीमपुर खीरी जिले के पलिया नगर पालिका के अध्यक्ष के बी गुप्ता के आकस्मिक निधन होने के बाद खाली हुए अध्यक्ष पद को भरने के लिए एक बार पलिया नगर में चुनावी बिगुल बज चुका है और चुनावी चर्चाओं का बाजार नगर में गर्म हो चुका है और सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है हालांकि जीत का सेहरा किसके सर होगा और कौन-कौन उम्मीदवार होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सूबे में नगर निकाय के चुनाव को लेकर बीतेवर्ष चार मई 2023 को मतदान हुआ था। इसकी मतगणना 13 मई को हुई थी जिसमें चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी केबी गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे, जबकि दूसरे नंबर पर सपा के महमूद हुसैन खां रहे थे। और अगर मतो की बात करें तो भाजपा के केबी गुप्ता को 9942 मत, सपा के महमूद हुसैन खां को 7390 वोट मिले थे। इस तरह केबी 2552 मतों से जीत का सेहरा पहनकर नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में पहुंचे थे।
इसके बाद 27 मई 2023 को शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड ने कार्यभार ग्रहण कर काम करना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ साल बाद 29 अक्तूबर 2024 की रात करीब दस बजे पालिकाध्यक्ष का बीमारी के चलते निधन हो गया। ऐसे में पालिकाध्यक्ष पद की कुर्सी रिक्त हो गई। रिक्त पदों पर शासन ने चुनाव कराने की घोषणा मंगलवार को कर दी, जिसके बाद कस्बे में सियासी हलचल भी तेज हो गई।
जिसमें 17 दिसंबर को मतदान होगा और 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। तो वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद आदर्श आचार-संहिता का पालन करवाने को लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के दिशा-निर्देश पर स्थानीय प्रशासन सड़कों पर उतर चुका है जिसमें सोमवार की देर शाम उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने पूरी पुलित्स फोर्स व नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर के मुख्य मार्गों पर लगे राजनीतिक बैनर वा होल्डिंग उतरवाए।इसके अलावा सड़कों पर व्यापारियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखते हुए अतिक्रमण अभियान भी चलाया गया है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…