Others States

बोले अमित शाह ‘झारखण्ड में युसीसी ज़रूर आएगा’

अनिल कुमार

डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर जीते तो झारखंड में यूसीसी जरूर आएगा। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह के बयान के को पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में गृह मंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘ये लोग (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) एक झूठ फैला रहे हैं कि यूसीसी आएगा, तो आदिवासियों को परेशानी होगी।’

पोस्ट में अमित शाह के हवाले से कहा गया है, “हमने तय किया है कि झारखंड में यूसीसी तो जरूर आएगा और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा, उन पर यूसीसी का कोई असर नहीं होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने झरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है, ‘झरिया और धनबाद के लोगों किसी ने 350 करोड़ रुपये एक साथ देखा है क्या? कांग्रेस के सांसद जेएमएम सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपया पकड़ा जाता है।’

उन्होंने कहा है, ‘कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े जाते हैं। पूरे रांची की नोट गीनने की मशीनें लाई गईं। 27-27 मशीनें पूरा दिन गिनती रहीं मशीनें गरम हो गईं पर इनकी नोट खत्म नहीं हुई। ये 350 करोड़ रुपया, 35 करोड़ रुपया किसका है, हेमंत सोरेन का है क्या? कांग्रेस पार्टी का है क्या? ये 350 करोड़ रुपया झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं का है।’ उन्होंने कहा है, ‘जो ये लूट कर ले गए हैं और ये मानते हैं कि हमने लूट-खसोट कर दी कुछ नहीं होगा। मैं आज कह कर जाता हूं आप कमल के फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ों रुपये लूटने वालों को हम उलटा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

10 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

12 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

13 hours ago