Others States

बोले अमित शाह ‘झारखण्ड में युसीसी ज़रूर आएगा’

अनिल कुमार

डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर जीते तो झारखंड में यूसीसी जरूर आएगा। भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह के बयान के को पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में गृह मंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘ये लोग (जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी) एक झूठ फैला रहे हैं कि यूसीसी आएगा, तो आदिवासियों को परेशानी होगी।’

पोस्ट में अमित शाह के हवाले से कहा गया है, “हमने तय किया है कि झारखंड में यूसीसी तो जरूर आएगा और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा, उन पर यूसीसी का कोई असर नहीं होगा। गृहमंत्री अमित शाह ने झरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है, ‘झरिया और धनबाद के लोगों किसी ने 350 करोड़ रुपये एक साथ देखा है क्या? कांग्रेस के सांसद जेएमएम सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपया पकड़ा जाता है।’

उन्होंने कहा है, ‘कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये पकड़े जाते हैं। पूरे रांची की नोट गीनने की मशीनें लाई गईं। 27-27 मशीनें पूरा दिन गिनती रहीं मशीनें गरम हो गईं पर इनकी नोट खत्म नहीं हुई। ये 350 करोड़ रुपया, 35 करोड़ रुपया किसका है, हेमंत सोरेन का है क्या? कांग्रेस पार्टी का है क्या? ये 350 करोड़ रुपया झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं का है।’ उन्होंने कहा है, ‘जो ये लूट कर ले गए हैं और ये मानते हैं कि हमने लूट-खसोट कर दी कुछ नहीं होगा। मैं आज कह कर जाता हूं आप कमल के फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ों रुपये लूटने वालों को हम उलटा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

4 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

6 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

8 hours ago