Ballia

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक बेटे ने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार जय प्रकाश चौहान वर्ष 55 व बेटा  मोहित चौहान 20 वर्ष पुत्र जयप्रकाश चौहान शनिवार की प्रातः खेत में पानी चला गया थे। उसी समय बेटे ने फावड़ा से हमला करके पिता को लहू लोहान कर दिया।

स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सीयर में दाखिल किया। जहां पर जांच उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित चौहान करीब दो साल से मानसिक रोगी जिसका इलाज वाराणसी से चलता है। वह पिता के साथ खेत में था। वहां रखें फावड़ा उठाकर पिता के ऊपर पिछे से सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सीयर  पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार अस्पताल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार मोहित करीब दो साल से मानसिक रोग  है। जिसका इलाज वाराणसी से चल रहा था

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

4 hours ago