Varanasi

वाराणसी में डाला छठ: घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, व्रती महिलाओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

ईदुल अमीन

वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में डाला छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार शाम घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं और उनके परिजनों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट, तालाबों और पोखरों का रुख किया, जहां पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गई। सूर्य को अर्घ्य देते ही घाटों पर हर-हर महादेव के उद्घोष और छठ मइया के गीतों से वातावरण गूंज उठा।

डाला छठ के इस पावन अवसर पर घाटों पर महिलाओं ने 36 घंटे के व्रत की शुरुआत के साथ ही पूजन-अर्चन किया। गंगा घाटों के अलावा काशी के चिरईगांव ब्लॉक के जाल्हूपुर कच्चा बाबा पोखरा, सारंगनाथ शिव मंदिर तालाब, बेनीपुर पोखरा और कई छोटे-छोटे तालाबों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। नमो घाट, राजघाट, प्रह्लाद घाट, गाय घाट, पंचगंगा घाट, और ब्रह्मा घाट पर व्रती महिलाएं घुटने भर पानी में खड़े होकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर रही थीं।

गंगा घाटों पर शाम 5:30 बजे तक आस्थावानों की भारी भीड़ देखी गई। घाट पर व्रती महिलाएं भक्ति गीत गाती हुईं, सिर पर दौरा और सूप लेकर सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए आईं। घाटों पर उमड़ी भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। एसीपी भेलूपुर खुद घाटों की निगरानी कर रहे थे और पुलिस बल लगातार गश्त कर रही थी।

बरेका स्थित सूर्य सरोवर में पूजा के दौरान एक महिला के बेहोश होने की सूचना भी मिली, जिन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि व्रत के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार में यह पूजा पीढ़ियों से होती आ रही है, और वे इस परंपरा का निर्वहन पूरी श्रद्धा के साथ कर रही हैं।

दानगंज के चोलापुर ब्लॉक, वनस्पति गोमती घाट, बाबतपुर रजला, और बाणासुर मंदिर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्रती महिलाएं सूर्य उपासना के इस पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रही थीं। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर, भाष्करा तालाब केशरीपुर, और दरेखू जैसे तालाब-पोखरों पर भी भक्तों की भीड़ देखी गई।

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पूरे आस्था और विश्वास के साथ छठ पूजा का आयोजन किया। प्रशासन ने बताया कि मेला क्षेत्र में पुलिस का सतर्क पहरा रहा और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इस तरह वाराणसी में छठ महापर्व आस्था और विश्वास के संग शांति से संपन्न हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

20 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

20 hours ago

राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से किया इंकार

फारुख हुसैन डेस्क: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने आज कहा कि…

20 hours ago