Religion

बनारस में ‘एक दिया काशी के नाम’ अभियान: देव दीपावली पर गंगा घाटों पर जलेंगे श्रद्धा के दीप

माही अंसारी

वाराणसी: काशी के प्रसिद्ध अर्धचंद्राकार घाटों पर देव दीपावली के मौके पर इस बार श्रद्धा की विशेष रोशनी बिखरने वाली है। पर्यटन विभाग ने इस अवसर पर “एक दिया काशी के नाम” अभियान की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत वे लोग जो घाटों तक नहीं पहुंच सकते, उनके दिए गए दीपों को गंगा किनारे घाटों पर प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि लोग अपने पूर्वजों और शहीदों के नाम से श्रद्धा के दीप दान कर सकें, जो देव दीपावली की रात को काशी के घाटों, कुंडों और तालाबों को रोशन करेंगे।

योगी सरकार ने देव दीपावली को प्रांतीय मेले का दर्जा दे रखा है और इस बार इसे और भी दिव्य और भव्य बनाने का संकल्प लिया गया है। 15 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में काशी के घाटों पर करीब 12 लाख दीप जलाए जाने की योजना है, जिससे संपूर्ण काशी अद्भुत आभा से जगमगाएगी।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक, राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान के तहत जो लोग घाटों पर दीपदान नहीं कर सकते, वे पर्यटन विभाग को दीप दान कर सकते हैं। दान किए गए ये दीप देव दीपावली के दिन घाटों पर विशेष रूप से जलाए जाएंगे। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, वे अपने दीप दशाश्वमेध घाट स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

पर्यटन विभाग इस बार देव दीपावली पर देशभर के लोगों से आह्वान कर रहा है कि वे अपने शहीदों, पूर्वजों के नाम से एक दीप जलाकर इस अभियान का हिस्सा बनें और अपने प्रियजनों की स्मृति को काशी के घाटों पर सम्मानित करें। विभाग ने सभी से अपील की है कि “एक दिया काशी के नाम” अभियान से जुड़कर अपनी आस्था और श्रद्धा का एक दीप काशी के घाटों पर अर्पित करें और इस सांस्कृतिक धरोहर में भागीदारी करें।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

9 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

10 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

12 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago