Varanasi

छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने किया तैयारियों का निरिक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

ए0 जावेद

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन, श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुगम यातायात के दृष्टिकोण की गई तैयारों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अधिनस्थो को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गये।

इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस अधिकारीगण को छठ के मौके पर श्रधालुओ की सुविधा के दृष्टिगत गंगा नदी के गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बेरीकेटिंग, गंगा नदी में एनडीआरएफ बल, पुलिस, पीएसी के जवानों और गोताखोरो की तैनाती, घाटों का पर्याप्त संख्या में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिक पुलिस बल के साथ-साथ सादे देश में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने एवं सीसीटीवी कैमरे में घाटों की लगातार निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया।

इस दरमियान घाटों तक सुगम यातायात हेतु डाईवेर्जन प्लान, नो एंट्री व पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस0 चिनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त काशी नीतू सहित संबंधित थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

इश्क में ज़िन्दगी का खेला ऐसा खेल, नये आशिक से पुराने आशिक का करवा दिया क़त्ल, अब दोनों गए जेल

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज तिराहे पर होली की रात…

9 hours ago

औरंगजेब की कब्र हटाने के विवाद से संघ ने किया खुद को अलग, कहा ‘मुग़ल बादशाह आज के दौर में प्रासंगिक नहीं’

शफी उस्मानी डेस्क: पिछले कुछ समय से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कुछ सहयोगी…

10 hours ago