International

इसराइल की मीडिया का दावा ‘बेंजामिन नेतान्याहू ने माना लेबनान में पेजर्स धमाके उन्होंने करवाया’

माही अंसारी

डेस्क: इसराइली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बिन्यामिन नेतन्याहू ने पहली बार यह माना है कि हिज़्बुल्लाह के सदस्यों को निशाना बनाने वाले पेजर्स धमाके इसराइल ने किए थे। इसराइल ने पहली बार आधिकारिक तौर पर दोनों हमलों की ज़िम्मेदारी को स्वीकार किया है। रविवार को इसराइली ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने लेबनान में पेजर धमाके पर नेतन्याहू के हवाले से कहा, ‘उन्होंने (हिज़्बुल्लाह) चेतावनी को नज़रअंदाज़ किया।’

साथ ही इसराइली प्रधानमंत्री ने यह भी माना है कि डोनाल्ड ट्रंप इसराइल को लेकर ईरान के ख़तरे के बारे में पूरी तरह से सहमत हैं। नेतन्याहू हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मौत में इसराइली ज़िम्मेदारी को भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही हमले उनके आग्रह पर और सुरक्षा अधिकारियों के विरोध के बावजूद किए गए थे। इसराइली प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले दिनों अमेरिका के साथ संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में डोनाल्ड ट्रंप से तीन बार फ़ोन पर बातचीत की है।

उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘ट्रंप के साथ यह बातचीत बहुत सार्थक थी। हम ईरानी ख़तरे और इसके सभी आयामों पर पूरी तरह से सहमत हैं। हम शांति, विकास और दूसरे क्षेत्रों में भी इसराइल के लिए बड़े अवसरों को देख रहे हैं। इसराइली मीडिया के मुताबिक़, ‘नेतन्यहू ने रविवार को सरकारी बोर्ड की सप्ताहिक बैठक की शुरुआत में ही यह भी माना कि जिस ऑपरेशन में हसन नसरल्लाह की मौत हुई और पेजर धमाके, दोनों ही उनके आग्रह पर सुरक्षा अधिकारियों के विरोध के बावजूद किया गया।’

हमलों के विरोध पर उन्होंने पूर्व इसराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट का स्पष्ट रूप से ज़िक्र किया। नेतन्याहू और योव गैलेंट के बीच पिछले कुछ समय से से विरोध की स्थिति देखी जा रही थी। इसराइली रक्षा मंत्री को बीते पांच नवंबर को उनके पद से हटा भी दिया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

जलशक्ति मंत्री ने किया शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का भूमि पूजन, 68 विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण-शिलान्यास

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…

3 hours ago

वक्फ बिल पर बोली ममता बनर्जी ‘भाजपा देश को बाटने के लिए यह विधेयक लेकर आई है, नई सरकार बनने पर इस विधेयक को निरस्त करने का नया संशोधन हम लायेगे’

फारुख हुसैन डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक को लेकर…

7 hours ago