अनुपम राज
वाराणसी: देव दीपावली-2024 की भव्यता और तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बार आयोजन का मुख्य आकर्षण 15 नवंबर को नमो घाट का उद्घाटन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विशेष आतिशबाजी और प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया जाएगा।
12-14 नवंबर तक अस्सी घाट पर काशी गंगा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निगम को घाटों पर सफाई, सिल्ट हटाने और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख घाटों और कुंडों को दीपों से सजाया जाएगा और घाटों पर सफाई कर्मचारियों की विशेष टीम तैनात की जाएगी।
मंडलायुक्त ने गंगा में नावों के संचालन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग, एनडीआरएफ और जल पुलिस को सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। गंगा में नावों का संचालन स्वच्छ और प्रदूषण रहित होगा।
आयोजन की भव्यता को बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट, सरकारी भवनों और विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
मंडलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को 13 नवंबर तक तैयारियां पूरी कर रिहर्सल करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अन्य उच्चाधिकारियों ने भाग लिया और व्यवस्था की रूपरेखा तय की।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में उर्दू भाषा पर छिड़ी बहस के बीच कवि, गीतकार और…
मो0 कुमेल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आनंदपुरी चौकी…
तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मरने वाले…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: इंद्रजीत सरोज के भगवान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की…
तारिक आज़मी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज वक़्फ़ संशोधन अधिनियम से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई…
शफी उस्मानी डेस्क: सपा नेता ने कहा कि जब मुस्लिम आक्रांता यहां लूटपाट कर रहे…