अनिल कुमार
पटना: बिहार में उपचुनावों के लिए बिहार के सीएम नितीश कुमार एनडीए का चुनाव प्रचार कर रहे है। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसमें भोजपुर की तरारी, कैमूर जिले की रामगढ़, गया की बेलागंज और इमामगंज सीट शामिल हैं। इन सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस दरमियान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा जिले में एनडीए के मंच से कहा है कि उन्होंने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है, जबकि विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों को वोट के लिए इस्तेमाल किया है।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘विपक्ष ने सिर्फ मुसलमानों का वोट लिया है। लेकिन उनके लिए कुछ काम नहीं किया है। मुसलमानों को देखना चाहिए कि मैंने उनके लिए कितना काम किया। मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए। उन्हें विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। हम जब तक हैं सभी जातियों की एक समान सेवा करते रहेंगे।’
सीएम नीतीश कुमार ने पहले की सरकारों पर दंगा होने पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 1989 में भागलपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ था। तब की सरकार ने कुछ नहीं किया। सीएम ने आगे कहा कि जब 2005 में उनकी सरकार आई तो मामले की जांच कराई गई। जांच में जो लोग दोषी पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं पीड़ितों को हर तरफ से मदद दी गई। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर काफी जोर दिया।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…