तारिक खान
डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। हालांकि, विनोद तावड़े ने आरोपों को ख़ारिज किया है और ये कहा है कि वो चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष जाँच किए जाने का समर्थन करते हैं।
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ‘बीजेपी की योजना खत्म हो गई। ठाकुर ने (क्षितिज ठाकुर) वो किया जो चुनाव आयोग को करना चाहिए था। चुनाव आयोग के अधिकारी हमारे बैग चेक करते हैं, लेकिन बीजेपी के इन लोगों की कोई जाँच नहीं होती।’ वहीं महाराष्ट्र के एडिश्नल चीफ़ इलेक्शन ऑफ़िसर किरण कुलकर्णी ने कहा, ‘सूचना मिलने के बाद पुलिस नालासोपारा पहुंची। चुनावी आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची। कुछ बरामदगी भी की गई है। अलग-अलग धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया अभी चल रही है। फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में है। अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर क़ानून के तहत कार्रवाई होगी।’
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यानी 20 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पालघर ज़िले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर खूब हंगामा किया।
वहीं, हंगामे के बाद विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया, ‘नालासोपारा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। वहां पर चुनाव के दिन की आचार संहिता के बारे में बताने के लिए मैं पहुंचा था। सामने वाले हमारे मित्र पार्टी के लोगों (क्षितिज ठाकुर) को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग, पुलिस इसकी जांच कर ले। सीसीटीवी फुटेज देख ली जाए। फिर भी चुनाव आयोग को निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, ये मेरा मानना है।’
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…