तारिक आज़मी
वाराणसी: मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के कार्यकाल का आज आखरी दिन था। आज अपने कार्यकाल के आखरी दिन उन्होंने अलीगढ मुस्लिम विश्वविध्यालय प्रकरण में अहम और तवारीखी फैसला दिया। इसके पहले मुल्क में चल रहे बुल्डोज़र पर ब्रेक लगाने वाली बेंच में भी वह शामिल थे। उनके कार्यकाल में उनके फैसलों पर आज ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने तारीफे किया।
उन्होंने कहा कि ‘गत सप्ताह माननीय मुख्य न्यायाधीश ने बहुत से एतिहासिक फैसले दिए है, जो वर्षों तक याद रखे जाएंगे। रिटायरिंग मुख्य न्यायाधीश डी0वाई0 चन्द्रचुड भी याद रखे जाएंगे। आसाम नागरिकता कानून, मदरसों से संबंधित फैसले और आज का अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बहाली फैसले मील का पत्थर साबित होंगे।‘
एसएम् यासीन ने आगे कहा कि ‘साम्प्रदायिक संगठनों, सरकारों, जो मुसलमानों के तमाम अधिकारों को छीनने पर तुली हुई हैं, बुलडोज़र जैसी हिटलरी तानाशाही कार्रवाईयों को रोक कर अदालतों पर विश्वास को बहाल किया है। सरकार की चापलूसी में लिप्त हर जायज़ नाजायज़ फ़ैसलों की वाहवाही करने वाले मुसलमानों के मुँह पर भी कालिख पुत गई है। एक बार पुनः तमाम अमन पसंद, सेक्युलर ज़ेहन के लोग हम जैसों का मुबारकबाद क़बूल करें जो हर हाल में क़ानून की बात करते हैं।‘
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…
मो0 सलीम/फरीद आलम जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने…
ईदुल अमीन डेस्क: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच हुई…
सबा अंसारी डेस्क: शुक्रवार को वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक पर संसदीय समिति की बैठक में हंगामे…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…