UP

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक का सिपाही से टकराया हाथ, युवक द्वारा माफ़ी मांगने के बावजूद वर्दी का रोब दिखाते हुवे सिपाही ने जड़ा युवक को थप्पड़, घसीट कर ले गया थाने, वीडियो वायरल होने पर आरोपी सिपाही लाइन हाज़िर

फारुख हुसैन

डेस्क: हाथरस का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है। वीडियो में सेना की तैयारी कर रहे युवको से यूपी पुलिस के सिपाही अभद्रता करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल होते वीडियो में पुलिस वाला युवक द्वारा माफ़ी मांगने के उपरांत भी उसको अपशब्द कहते और घसीट कर थाने ले जाता दिखाई दे रहा है। इस हरकत से लोगों में गुस्सा है और सोशल मीडिया पर इसकी व्यापक आलोचना हो रही है।

वायरल वीडियो ने तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही है और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल होता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना तब शुरू हुई जब जॉगिंग करते समय एक युवक का हाथ गलती से एक पुलिस कांस्टेबल की कोहनी से टकरा गया। इससे गुस्साए पुलिस कांस्टेबल ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए युवक को थप्पड़ मार दिया। युवक द्वारा अपनी गलती के लियी माफ़ी भी मांगी गई, मगर वर्दी का रौब कुछ ऐसा था कि सिपाही कुछ सुनता नही है और युवक को बाइक पर घसीट कर बैठा लेता है और पुलिस स्टेशन ले जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद, इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर पुष्टि की है कि कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। बयान में कहा गया है, ‘पुलिस अधीक्षक हाथरस ने इसमें शामिल कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी एरिया ऑफिसर द्वारा प्रारंभिक जांच जारी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।‘ साथ ही मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

5 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

5 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

5 hours ago